एफसीआई गोदाम हटाने के
लिए चलेगा अभियान - अरशद
मामला अनाजों के प्रदूषित होने का
भाजपा नेता बजरंगी यादव है गोदाम का संचालक
प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को लिखा जायेगा पत्र
हाईकोर्ट व एनजीटी का भी दरवाज़ा खटखटाया जायेगा
साहिबगंज। शहरी क्षेत्र से सटे महादेवगंज में सरकारी अनाजों के भंडारण के लिए बनाएं गये एफसीआई गोदाम को हटाने के लिए पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर अभियान चलाएंगे.नसर ने प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी करते हुए कहा की भारत सरकार ने गरीबों के लिए जनवितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराने के लिए उस अनाज को सही रख रखाव हेतु देश में बड़े पैमाने पर उचित स्थानों पर गोदामों का निर्माण कराया गया है पर साहिबगंज में गोदामों के निर्माण में भारी गडबड़ झाला व मापदंड नियम कानून का खुला उल्लंघन कर एफसीआई गोदाम का निर्माण कराया गया है जिसमें पैसों व पहुंच का बड़ा खेल हुआ है जिसका जीता जागता प्रमाण महादेवगंज अवस्थित एफसीआई गोदाम है.अरशद ने आगे बताया कि गोदाम ऐसी जगह पर बननी चाहिए जहां अनाज प्रदुषित रहित रहे पर ये गोदाम क्रशर व पत्थर खदानों के गढ़ में बनाया गया है जिससे दर्जनों क्रशर पत्थर खदानों व पत्थर खनिज ढोने वाले सैंकड़ों वाहनों के गर्दा गुब्बार से अनाज प्रदुषित हो रहा है और यही अनाज को गरीब गुरबा खा कर बीमारी मोल ले रहे हैं.अरशद ने आगे बताया की इस एफसीआई गोदाम का संचालक भाजपा किसान मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री सह छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का संगठन प्रभारी कद्दावर भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव जो बोरियो जिरवा बाड़ी थाना कांड संख्या -162/23 का फरार अभियुक्त है के द्वारा संचालित किया जाता है जिसके एवज इन्हें हर माह मोटी रकम की भुगतान सरकार करती हैं जिसके बदले में भाजपा नेता व सरकार के भ्रष्ट पदाधिकारी के सांठ-गांठ से ग़रीब गुरबा को प्रदुषित अनाज खाना पड़ रहा है.अरशद ने कहा की अविलंब प्रदुषित क्षेत्र में बनें इस गोदाम में अनाज का भंडारण बंद कर इस गोदाम को ध्वस्त करने के साथ ही साथ प्रदुषित क्षेत्र में एफडीआई गोदाम बनवाने के लिए जिम्मेवार भ्रष्ट दोषी पदाधिकारी पर भी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए.अरशद ने बताया कि इस गोदाम को प्रदूषित क्षेत्र से हटवाने व दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मानवाधिकार आयोग केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री केंद्रीय खाद्य सचिव समेत मुख्यमंत्री मुख्य सचिव से लेकर जिले के डीसी को पत्र लिखा जायेगा अगर इसके बावजूद गोदाम बंद करने व दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी तो हाईकोर्ट व एनजीटी का दरवाज़ा खटखटाने के साथ ही साथ सड़क पर भी आंदोलन किया जायेगा.



.jpeg)

0 Comments