ईटकी प्रखंड के कुरगी पंचायत में मतदाताओं के घर पहुंचे उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा

ईटकी प्रखंड के कुरगी पंचायत 

में मतदाताओं के घर पहुंचे उपायुक्त

 रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा





डोर टू डोर मतदाता सूची सत्यापन, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, पहचान पत्र बनाने आदि निर्वाचन संबंधी कार्य का लिया जायजा

बीएलओ एवं सुपरवाइजर से निर्वाचन संबंधी कार्य प्रगति की ऑन द स्पॉट ली जानकारी

कोई मतदाता न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें-उपायुक्त

एनएच-23 गुमला-पलमा परियोजना अंतर्गत कार्य प्रगति का भी उपायुक्त ने लिया जायजा

रांची जिला में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे निर्वाचन कार्य का जायजा लेने उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ईटकी प्रखंड के कुर्गी पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने डोर टू डोर मतदाता सत्यापन कार्य, होम टू रोल, पन्ना वेरिफिकेशन, फॉर्म प्रोसेसिंग आदि निर्वाचन संबंधी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बीएलओ एवं सुपरवाइजर से ऑन द स्पॉट ली जानकारी

कुरगी पंचायत पहुंचते ही उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर से किये जा रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से पूछा। घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, अहर्त्ता प्राप्त नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने और उनका पहचान पत्र निर्गत करने आदि के बारे में उपायुक्त ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अहर्त्ता प्राप्त नागरिकों से फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 भरवाकर मतदाता सूची को अद्यतन बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोई मतदाता न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें, हर मतदाता का वेरिफिकेशन कर लें कि उनका विवरण सही है या नहीं।

घर-घर जाकर मतदाताओं से की सीधी बात 

क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा घर के सभी अहर्त्ताधारी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र के योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश बीएलओ को दिया। बीएलओ द्वारा बताया गया कि ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा रहा है। उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट बीएलओ ऐप पर आवेदन स्थिति को देखा।

ग्रामीणों ने बताया मिल रहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ग्रामीणों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी ली गयी। क्षेत्र की महिला ने बताया कि उकसे परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बोरिंग से घर और खेत में पानी की आवश्यकता पूरी हो रही है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला है।

...जब छोटी बच्ची ने दिया उपायुक्त के सवालों का जवाब...

क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा खेल रहे बच्चों के पास गये। उपायुक्त ने बच्चों ने उनके पढ़ाई के संबंध में सवाल किये। इस दौरान एलकेजी में पढ़नेवाली बच्ची आयुषी ने उपायुक्त के सवालों के जवाब दिये। उपायुक्त ने सेविका को बुलाकर कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चे नियमित आंगनवाड़ी केन्द्र में भी आये इसका ध्यान रखें।

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पास के मतदान केन्द्र का भी जायजा लिया गया। यहां उन्होंने एएमएफ (एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) के बारे में जानकारी ली। अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अमृत सरोवर अभियान के तहत सरकारी तालाब के जीर्णाेद्धार का जायजा

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने अमृत सरोवर अभियान के तहत कुरगी पंचायत में सरकारी तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य का भी जायजा लिया। आसपास की जा रही खेती और पानी की उपलब्धता के बारे में भी उपायुक्त ने जानकारी ली। किसानों से बात करते हुए उपायुक्त ने उन्हें श्री विधि तकनीक द्वारा खेती करने को कहा ताकि कम लागत मंे ज्यादा उपज हो सके।

उपायुक्त द्वारा एनएच-23 गुमला-पलमा परियोजना अंतर्गत कार्य प्रगति का भी जायजा लिया गया। उपायुक्त द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में शेष रैयतों को यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान कर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एनएचएआई के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments