अज्ञात उपद्रवियों ने बजरंग बली की प्रतिमा में पहनाया जूतों की माला

 अज्ञात उपद्रवियों ने बजरंग बली की प्रतिमा 

में पहनाया जूतों की माला

                                                 



टंडवा (चतरा) शनिवार देर रात चुंदरु धाम में आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से अज्ञात उपद्रवियों द्वारा मंदिर परिसर में स्थित बजरंग बली की प्रतिमा पर जूतों का माला पहना दिये जाने से हिंदू धार्मिक संगठनों में खाशा आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार को विहिप के जिला सुरक्षा प्रमुख नकुल राम व बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष जीत गुप्ता, राजकुमार यादव, अमरदीप पांडेय,विनय यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुवे " देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे " का जोरदार नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया । साथ हीं, गणेश महोत्सव पूजा समिति एवं हिंदू संगठनों ने लिखित आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है। आपको बता दें पिछले दो माह पूर्व हीं जुलाई में थाना क्षेत्र के खरिका गांव स्थित निर्माणाधीन शिव मंदिर में उपद्रवियों ने मांस का टुकड़ा व हस्तलिखित धमकी भरा पर्चा छोड़कर सामाजिक सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया था जिसे प्रशासन व प्रतिनिधियों ने आपसी सूझबूझ से समय रहते टाल दिया । हालांकि, लोगों में नाराज़गी इस बात की भी देखी जा रही है कि अबतक उक्त मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दल-बल के घटनास्थल में जाकर मामले की पड़ताल में जुट गये हैं। वहीं उन्होंने आमलोगों से शांति बनाये रखने की अपील किया है।
सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास का तेवर सख्त
घटना के आलोक में सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने स्थानीय प्रशासन से 24 घंटे का अल्टिमेटम जारी कर उपद्रवियों को चिन्हित करते हुवे कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।साथ हीं,समय सीमा के अंदर समुचित कार्रवाई नहीं होने पर सख्त तेवर दिखाते हुवे अनिश्चितकालीन टंडवा बंद कराने की भी चेतावनी दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments