महिला अध्ययन केंद्र की बैठक हुई संपन्न

 महिला अध्ययन केंद्र की बैठक हुई संपन्न



वाराणसी (राम आसरे)। सनिवार को महिला अध्ययन केंद्र की सभी सदस्यों के साथ एक बैठक समाज कार्य विभाग में केंद्र की नोडल अधिकारी प्रोफेसर वंदना सिन्हा के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत नोडल अधिकारी द्वारा किया गया तत्पश्चात केंद्र के सत्र 2023 - 24 के कार्यक्रमों के विषय में सदस्यों को अवगत कराते हुए उनके सुझाव भी लिए गए और कार्यक्रम का निर्धारण किया गया।
आउटरीच कार्यक्रम जगतपुर गांव तथा मलदहिया मलिन बस्ती में होना निश्चित हुआ जो प्रत्येक माह एक कार्यक्रम के दर से होगा साथ ही प्रत्येक माह में विश्वविद्यालय की छात्राओं हेतु भी एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया जो कि विश्वविद्यालय परिसर में ही होगा। कार्यक्रम आयोजन का दायित्व सदस्यों में विभाजित करते हुए बैठक का समापन उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया। इस बैठक में निम्नलिखित सदस्यों की उपस्थिति रही, प्रोफेसर भावना वर्मा, प्रोफेसर निमिषा गुप्ता, प्रोफेसर शैल परवीन, डॉ अंजना वर्मा, डॉक्टर चंद्रमणि एवं डॉ भारती कुरील।

Post a Comment

0 Comments