थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 03 ई-रिक्शा, 03 दो पहिया वाहन व 03 मोबाइल फोन बरामद

थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा

 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 

कब्जे से चोरी के 03 ई-रिक्शा,

 03 दो पहिया वाहन व 03

 मोबाइल फोन बरामद


प्रयागराज (राम आसरे)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में थाना खुल्दाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को 03 शातिर अभियुक्तों 1. जाकिर उर्फ आमिर पुत्र हसीन अहमद निवासी 196 एफ कसारी – मसारी थाना करैली जनपद प्रयागराज, 2. निखिल सिंह चौहान पुत्र स्व0 रामकुमार चौहान निवासी-465 लकडमण्डी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज व 3.रवि पासी पुत्र लल्लन उर्फ शारदा प्रसाद निवासी – 29/17 मदारीपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज को अटाला माली पार्क गेट के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के 03 ई-रिक्शा, चोरी की 03 मोटरसाइकिल व चोरी के 03 एण्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद किये गए । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 03/2024 धारा 420/467/411/413 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास-

1. जाकिर उर्फ आमिर पुत्र हसीन अहमद -
(क). मु0अ0सं0 01/24 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
(ख). मु0अ0सं0 02/24 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. निखिल सिंह चौहान पुत्र स्व0 रामकुमार चौहान -
(क). मु0अ0सं0 66/23 धारा 380/411 भा0द0सं0 थाना जीआरपी कमिश्नरेट प्रयागराज।
(ख). मु0अ0सं0 122/23 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना जीआरपी कमिश्नरेट प्रयागराज।
(ग). मु0अ0सं0 01/24 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
(घ). मु0अ0सं0 02/24 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयगराज।
3.रवि पासी पुत्र लल्लन उर्फ शारदा प्रसाद -
(क). मु0अ0सं0 260/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
(ख). मु0अ0सं0 569/20 धारा 188/269/270 भा0द0सं0 व 3 महामारी अधि0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज।
(ग). मु0अ0सं0 05/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
(घ). मु0अ0सं0 273/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
(ड.).मु0अ0सं0 01/24 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
(च). मु0अ0सं0 02/24 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments