खलारी प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा के समर्थन में पंचायत समिति सदस्यों ने की बैठक, चट्टानी एकजुटता दिखाई

खलारी प्रखंड प्रमुख सोनी 

तिग्गा के समर्थन में पंचायत 

समिति सदस्यों ने की बैठक,

 चट्टानी एकजुटता दिखाई




रेणु देवी के समर्थकों के आरोप को बताया गलत बताया, बीडीओ ने भी सभी के पंचायत में हुए काम गिनाए

राँची : आज दिनांक 24 सितंबर दिन मंगलवार 2024 पूर्वाह्न 11:30 बजे खलारी प्रखंड की प्रमुख सोनी तिग्गा के समर्थन में पंचायत समिति सदस्यों ने आपात बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप प्रमुख सुमन देवी ने गलत आरोप लगाने वालों को आरे हाथों लेते हुए झूठा बताया। बैठक के संचालन करते हुए सहदेव महली ने पूर्व में सभी पंचायत में हुए विकास कामों का पूर्ण विवरण दिया और प्रमुख सोनी तिग्गा के अच्छे व्यवहार और सामाजिक मुद्दों पर अच्छे काम करने की सराहना की। बैठक में उपस्थित बिशेश्वर मुंडा और निम्मी देवी ने प्रखंड प्रमुख के हर परिस्थिति में भी हर आवश्यक बैठक में उपस्थित होने के साहस की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे ही काम करने की बात कही। मेनका देवी ने प्रमुख के अच्छे व्यवहार और सामाजिक कार्यों के प्रति तत्पर रहते हुए हर सुख दुख में सबके साथ अच्छे व्यवहार की प्रशंसा की। मनभावन लोहरा ने भी आरोप लगाने वाले सभी रेणु देवी, कुंजीता देवी, ऊषा देवी, किरण देवी, अंजू देवी, उर्मिला देवी, धीरज बहादुर को साजिश करने वाले विकास विरोधी गुट के लोग बताते हुए सभी झूठ बातों का सच सामने समझते हुए बिंदुवार उत्तर दिया। बसंती देवी और नीतू मुंडा ने कहा जूठा आरोप लगाकर इस्तीफे की बात करने वाली रेणु देवी पहले भी अहंकार में गलत बातें और घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल में लिप्त रही हैं। हमेशा झूठ बोलकर सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास करती है।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने भी विकास के काम नहीं होने की बात को झूठा बताया। उन्होंने हर पंचायत में अबतक हुए कार्यों को पूर्ण विवरण दिया। नाली, सड़क, शौचालय और स्कूल चहारदीवारी निर्माण इन सभी के पंचायत में काम हुआ है बताया।

सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सोनी तिग्गा ने किया। श्रीमती तिग्गा ने सभी पंचायत समिति सदस्यों का साथ और समर्थन के लिए आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments