तंबाकू एवं तंबाकू जनित
पदार्थ का सेवन न करने
हेतुकार्यालय के सभी डॉक्टर,
पदाधिकारी एवं कर्मचारी
को शपथ दिलाई गई
सरकार द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों को तंबाकू के इस्तेमाल से बचाए हेतु टोबैको फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के तहत गठित टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है
तंबाकू के इस्तेमाल से लोगों को निजात दिलाने हेतु सदर अस्पताल एवं रिम्स में तंबाकू सजेशन सेंटर में परामर्श दिया जा रहा हैं
यह एक जन जागरूकता अभियान है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करते हुए इसमें कमी लाने का प्रयास किया जा रहा हैं
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के पूर्व संध्या के उपलक्ष में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में तंबाकू एवं तंबाकू जनित पदार्थ का सेवन न करने हेतु डॉ सीमा गुप्ता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण इकाई रांची के अध्यक्षता में कार्यालय के सभी डॉक्टर, पदाधिकारी एवं कर्मचारी को शपथ दिलाई गई। डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि , भारत में प्रतिवर्ष तम्बाकू का सेवन करने से लगभग 14 लाख लोगों की मौत हो जाती हैं। केवल वयस्कों की बात की जाए तो कुल मौतों का लगभग 9.5% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा वर्ष 2OO4 तक प्रकाशित साहित्य के विश्लेषण के आधार पर तम्बाकू का सेवन करने के कारण हृदयाघात (78 प्रतिशत), तपेदिक (65.6 प्रतिशत), इस्केमिक हृदय रोग (85.2 प्रतिशत), गंभीर मायोकार्डियल इनफ्रेक्शन (52 प्रतिशत) इसोफेजियल कैंसर (43 प्रतिशत) और मुंह का कैंसर (38 प्रतिशत) तथा फेफड़ों का कैंसर (16 प्रतिशत) बीमारी हो रहा है। तम्बाकू का धूम्रपान और साथ ही इसे चबाकर सेवन करने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम आए हैं जिसके कारण अकाल अथवा समय से पहले मृत्यु हो जाती है।
सरकार द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों को तंबाकू के इस्तेमाल से बचाए हेतु टोबैको फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के तहत गठित टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है। तंबाकू के इस्तेमाल से लोगों को निजात दिलाने हेतु सदर अस्पताल एवं रिम्स में तंबाकू सजेशन सेंटर में परामर्श दिया जाता है जहां लोग आकर तंबाकू के लत से निजात पा सकते हैं।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए डॉक्टर अरविंद कुमार एसीएमओ रांची द्वारा बताया गया कि तंबाकू एवं तंबाकू जनित पदार्थ से लोगों को बचाव हेतु लोगों में जागरूकता लाना अति आवश्यक है इसके लिए विभाग की ओर से समय-समय पर न्यूजपेपर एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं बैनर ,माइकिंग ,नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिससे लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव संबंधित जानकारी से अवगत कराया जा सके कार्यक्रम के अंत में प्रवीण कुमार सिंह डीपीएम रांची ने अपने संबोधन में बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से कोटपा एक्ट 2003 के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खास तौर पर स्कूल एवं शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में मुहिम के तहत एनफोर्समेंट ड्राइव्स चलाया जा रहा है जिससे काफी हद तक पब्लिक प्लेसों पर तंबाकू के इस्तेमाल एवं बिक्री में रोकथाम लाई गई है । यह एक जन जागरूकता अभियान है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करते हुए इसमें कमी लाई जा सकती है। इसके लिए हमें अपने परिवार के लोगों ,अपने सहयोगियो एवं समाज के लोगों को जागरूक करना है तभी हम इसके दुष्प्रभाव से लोगों को निजात दिला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ मुस्ताफी मेडिकल ऑफिसर, डॉ राजीव भूषण एपिडेमियोलॉजीसट रांची, श्रीमती प्रीति चौधरी डीपीसी रांची श्री सुशांत कुमार जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण निकाय रांची, सतीश कुमार सोशल वर्कर, हैदर अली डीडीएम आईडीएसपी, नीरज कौशिक कोऑर्डिनेटर रांची कैंसर केयर फाउंडेशन शाहित अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments