"अनाथ संजय दलेल पंचतत्व में विलीन"

 

"अनाथ संजय दलेल

 पंचतत्व में विलीन"





जिसका कोई नहीं उसके लिये भगवान आते हैं.

ग्राम कच्चा बारी पंचायत प्रखंड लोधमा जिला खूंटी के संजय डलेल जो लगभग 40 वर्ष की अवस्था के थे, उनको सड़क से उठाकर नवजीवन संस्थान में भर्ती कराया गया था. आज प्रातः उनका हृदय घात के कारण प्राकृतिक रूप से निधन हो गया. उनके आगे पीछे कोई भी नहीं था.

यह बात पता लगने पर विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के सह प्रांत प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल ने अपने सभी साथियों को सूचित किया और तत्काल मुक्ति धाम हरमू में उनके पार्थिव शरीर को पहुंचा कर उनका विधिवत जनजातिय विधि विधान से दाह संस्कार किया गया. उनके पार्थिव देह को मुखाग्नि संतोष आग्रवाल ने दी संतोष अग्रवाल ने अपनी माता जी की पुण्य स्मृति में अभी तक 100 से अधिक ऐसे लोगों को मुखाग्नि देकर पंच तत्व में विलीन कर मुक्ति दिलाई है, जिनके आगे पीछे कोई नहीं था.

उनका साथ देने के लिए हरमू घाट पर कृष्ण कुमार गाड़ोदिया, ओम प्रकाश सराफ, प्रकाश बजाज, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह मुंडा, रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश केसरी उनके चुटिया से सहयोगी राजेश यादव, नारनौली अग्रवाल सभा से राजेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा से सीतारामजी शर्मा और समाज के बहुत से सदस्यों के साथ विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल ने उनको भावभीनी श्रद्धान्जली अर्पित की.

इस कार्यक्रम को संपादित करने के लिए नवजीवन संस्थान के कार्यकर्ता और हरमू मुक्ति धाम के विजय मिंज उनके दोनों सुपुत्र अशीष मिंज और अभय मिंज ने विधिवत आदिवासी रिती रीवाज से उनका दास संस्कार किया. हरमू घाट के सभी डोम समाज के कर्मियों ने भी अपना योगदान दिया. पिठुरिया के काटम कुल्ली गांव से मनोज मुंडा ने अपने जनजातिय समाज के बहुत से कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग किया.

जिसका कोई नहीं था, उसके लिए समाज के हर अंग से सहयोगी अपनत्व भाव से उठ खड़े हुए.

Post a Comment

0 Comments