थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा
01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे
से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद
प्रयागराज। थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त रवि पासी पुत्र स्व0 ननका पासी निवासी कन्धईपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मधुवन विहार कालोनी के आगे बालू के ढ़ेर के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल (रजि0 नं0-UP70CW1675 चेसिस नं0-MCDKG1B14F1A96547) बरामद की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-003/2025 धारा 317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
0 Comments