मातृ भाषा में न्यायिक निर्णय
तक जनता की पहुंच सुनिश्चित
करने हेतु माननीय उच्च
न्यायालय इलाहाबाद की पहल
मिर्जापुर। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की ओर से न्यायिक अधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ अधिवक्तागण एवं सचिवगण की प्रदेश स्तर पर बैठक आहूत की गयी। बैठक में अरविन्द कुमार मिश्रा जनपद न्यायाधीश, मीरजापुर, संतोष कुमार गौतम, अपर जनपद न्यायाधीश, मीरजापुर, श्रीमती प्रज्ञा सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मीरजापुर, सुशील कुमार दूबे अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर, संजय कुमार चौधरी सचिव, कमलेश कुमार सिंह अध्यक्ष मीरजापुर अधिवक्ता संघ एवं नरेन्द्र बहादुर सिंह अध्यक्ष बहुसंख्यक बार एसोसिएशन उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की इस पहल की प्रशंसा की। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के अध्यक्ष सुशील कुमार दूबे द्वारा इस पहल की प्रशंसा करते हुए यह कहा गया है इससे जनमानस की न्याय तक पहुंच आसानी से सुनिश्चित हो सकेगी। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के सचिव संजय कुमार चौधरी द्वारा इस पहल की प्रशंसा करते हुए यह कहा गया है कि न्यायालय एवं अधिवक्तगण को कार्य करने में सहजता एवं सुगमता होगी। कमलेश कुमार सिंह अध्यक्ष मीरजापुर अधिवक्ता संघ द्वारा यह कहा गया है कि इससे आम जनमानस तक न्याय की पहुंच आसान होगी। नरेन्द्र बहादुर सिंह अध्यक्ष बहुसंख्यक बार एसोसिएशन द्वारा यह कहा गया कि इससे वादकारीगण को न्यायिक प्रक्रिया एवं उनके वादों में पारित निर्णयों तथा उन निर्णयों को पारित करने के समुचित आधारों को समझने में आसानी होगी।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उठाये गये इस कदम से जन साधारण तक न्यायिक निर्णयों तथा उन निर्णयों की मूल भावना का प्रसार आसानी से किया जा सकेगा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अधिकारिक वेबसाइट www2.allahabadhighcourt. in/misc/suvas/index.html पर यह निर्णय ई-इलाहाबाद, उच्च न्यायालय पत्रिका के रूप में उपलब्ध है। इससे साथ ही भारत में किसी उच्च न्यायालय द्वारा पहली बार गैर न्यायिक पत्रिका का प्रकाशन भी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा "न्यायाभा-न्याय की किरण" के रूप में किया गया है जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
0 Comments