आम्रपाली में फार्मेट नहीं मिलने से परेशान हैं ट्रक मालिक

आम्रपाली में फार्मेट नहीं 

मिलने से परेशान हैं ट्रक मालिक



जीएम को पत्र सौंपकर 5 फरवरी से आंदोलन की दी चेतावनी

शशि पाठक टंडवा (चतरा) आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कोयले की ढुलाई के लिए पर्याप्त फार्मेट नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे विस्थापित - प्रभावित लगभग चार सौ ट्रक मालिक अब आंदोलन करने का मूड़ बना चुके हैं। जिसके लिए दर्जनों वाहन मालिकों ने जीएम अमरेश कुमार सिंह से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपने के बाद पिछले दिनों दिये गये खोखले आश्वासन पर क्षोभ जताया। लोगों ने बताया कि स्थानीय लोग अपनी सारी पूंजी कोल वाहनों में निवेश कर चुके हैं । ऐसे में लगातार किये जा रहे आग्रह को प्रबंधन द्वारा दरकिनार करते हुवे संजीदगी नहीं दिखाये जाने से वाहन मालिकों के समक्ष आंदोलन के सिवा दूसरा कोई ठोस विकल्प नहीं है। वहीं परियोजना प्रबंधन द्वारा समुचित पहल नहीं किये जाने पर आगामी 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर परियोजना को बंद कराने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत वाहन मालिक आशुतोष मिश्रा, रितेश चौधरी, संदीप सिंह, मुकेश यादव,महेश वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments