श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई

 

श्री पंचायती बड़ा उदासीन 

अखाड़ा की पेशवाई


प्रयागराज। रविवार को प्रातः 9:00 बजे श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई यात्रा पत्थर चट्टी रामलीला मैदान से निकलकर प्रयाग संगीत समिति, विवेकानंद मार्ग (हीवट रोड), जॉनसेनगंज चौराहा से बाएं मुड़कर घंटाघर चौराहा से ओल्ड जीटी रोड पर बाएं मुड़कर बताशा मंडी, राम भवन चौराहा से दाहिने मुड़कर बड़ा चौराहा से पुनः बाएं मुड़कर आर्य कन्या चौराहा से शंकर लाल भार्गव मार्ग होकर एडीसी सिमेट्री मार्ग सीधे यमुना नए पुल, मनकामेश्वर के पहले नई सड़क से मुड़कर त्रिवेणी रोड, फोर्ट चौराहा, त्रिवेणी मार्ग से त्रिवेणी मध्य पांटून पुल पार कर अखाड़ा शिविर में सकुशल प्रवेश किया।
अखाड़े में सम्पूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, रूट एवं मार्ग की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, आईसीसीसी अरविंद कुमार पाण्डेय एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।
यात्रा में शामिल संतों का स्वागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ, राजेश द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी प्रोटोकॉल श्रीमती प्रतिमा सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।
पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधु-संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी।

Post a Comment

0 Comments