उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत हुए

उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ 

भजन्त्री ने जिला के शहरी एवं 

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों

 की समस्याओं से अवगत हुए




संबंधित पदाधिकारियों को शिकायत के निष्पादन हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जन समस्या का निराकरण कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता:-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री

उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कार्यालय कक्ष में जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

देर शाम तक लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निष्पादन के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान मुलाकातियों ने अपनी-अपनी कई समस्यायों को उपायुक्त के पास रखा। जिसपर उनके द्वारा सम्बंधित सभी शिकायतों पर सम्बंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादन करने को भी कहा।

जिला परिसद एवं जिला परिषद सदस्यों ने जन समस्या को रखा

उपायुक्त से मुलाकातियों में जिला परिसद एवं जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने प्रखंड की कई समस्या उनके समक्ष रखा जिसमें आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ उपकेंद्र तक पहुंच पथ एवं अन्य जन समस्या को रखा। जिसपर उपायुक्त द्वारा उन्हें आश्वासन देते हुए इस पर कार्य करने का भरोसा दिया।

उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा की जन समस्या का निराकरण कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता।

Post a Comment

0 Comments