उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता दरबार में की लोगों से मुलाकात

उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ

 भजन्त्री ने जनता दरबार में 

की लोगों से मुलाकात









फोन पर ही उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को शिकायत के निष्पादन के दिये गये निर्देश

शिकायतों के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री लगातार जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। आज दिनांक 13.01.2025 को भी उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण इलाके से आये लोगों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, भूमि रैयतीकरण, धोखे से जमीन बेचने, भूमिहीन को अबुआ आवास उपलब्ध कराने, मालगुजारी रसीद में सुधार आदि से संबंधित आवेदन आये। जिस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करने को भी कहा।

केस-1

डुमरदगा की कुमुद चौधरी कम्प्यूटर जनित प्रति (मालगुजारी रसीद) में रकबा चार कट्ठा की जगह 4 डिसमिल की अशुद्धि की सुधार को लेकर जनता दरबार पहुंची थीं। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी दस्तावेजों की जांच करते हुए संबंधित सीओ को फोन पर ही आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

केस-2

नामकुम अंलच के महेन्द्र कच्छप द्वारा जनता दरबार में अपनी 2.5 एकड़ की पुश्तैनी जमीन को बाहरी व्यक्तियों द्वारा जबरन खाली कराये जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा बार-बार उन्हें ज़मीन खाली करने और जान से मारने की धमकी दी जाती है, इस संबंध में थाने में भी शिकायत की गई है। उपायुक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से फोन पर बात करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

केस-3

नेवरी विकास के रहनेवाले रामरतन मुण्डा द्वारा जनता दरबार में उनकी जमीन पर बने घर को भूमि माफियाओं द्वारा तोड़कर अवैध कब्जा करने की शिकायत उपायुक्त के समक्ष की गयी। आवेदक से पूरी जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा कांके सीओ को इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

केस-4

जनता दरबार में एक महिला अपने पांच वर्ष आठ महीने के बीमार बच्चे के आयुष्मान कार्ड के जरिये ईलाज के लिए आवेदन लेकर पहुंची थी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आयुष्मान के नोडल पदाधिकारी से बात कर महिला को जानकारी दी गयी कि माता या पिता के आयुष्मान कार्ड से बच्चे का इलाज संभव है। नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया कि वो संबंधित अस्पताल प्रबंधन से बात कर बच्चे का ईलाज सुनिश्चित करायें।

केस-5

मैक्लुस्कीगंज से रजिया बीबी अपने भाईयों द्वारा पैतृक जमीन से बेदखल करने और धोखे से उनके हिस्से की जमीन बेचे जाने की शिकायत लेकर आई थीं। आवेदक द्वारा पूरी जानकारी लेने के पश्चात उपायुक्त द्वारा जनशिकायत के नोडल पदाधिकारी को एसएसपी कार्यालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा आवेदक को इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाने को भी कहा गया।

केस-6

बसंती देवी तुरीन ने अपने बच्चे के साथ मारपीट के बाद थाने में समझौता के अनुसार दूसरे पक्ष द्वारा इलाज का खर्च नहीं देने और झूठे केस में परेशान किये की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद उनके बच्चे का घुटना पूरी तरह से नहीं मुड़ रहा है, आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है ताकि इलाज करवा सके। उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बात कर मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने चोटिल बच्चे का सदर अस्पताल में ईलाज़ कराने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जनता दरबार में अन्य मामलों की सुनते हुए भी उपायुक्त द्वारा निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments