बस के धक्के से
होटल संचालक की मौत
चतरा, 17 जनवरी (हि.स.)। चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ एनएच-100 पर सिमरिया के बिरहु चौक के समीप परिवर्तन नामक टूरिस्ट बस की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत हो गई। ईद निवासी नरेश राम उर्फ नारायण ( 58) का होटल बिरहू चौक में था। नारायण बिरहु चौक पर चाय कचरी का दुकान चलाते थे। घायलवस्था में परिजन उन्हे हजारीबाग सदर अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे दुकान खोलने के लिए शुक्रवार को बिरहु चौक जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे परिवर्तन नामक टूरिस्ट बस ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बस और चालक को पकड़कर शिला ओपी पुलिस को सौंप दिया।
0 Comments