रेल लाईन निर्माण में लगे
संवेदक ने छह घरों पर
चलाया बुलडोजर
चतरा, 28 जनवरी (हि.स.)। दटंडवा अंचल क्षेत्र के बुकरू मौजा स्थित एक भुखंड पर बने लगभग छह घरों पर रेलवे प्रबंधन ने प्रशासन के मौजुदगी में डोजर चलाकर घरों को ध्वस्त कर दिया। इससे घरों मे निवास कर रहे लोगों को हजारो रुपये की आर्थिक क्षति होने के साथ घर में रखे समान मलवे मे दब जाने से बर्बाद हो गया।
रेल लाइन निर्माण में लगे संवेदक के जरिये इस कार्रवाई से रैयतों में नाराजगी है। भुक्त भोगियों मे मसो टहली देवी, लक्ष्मण साव, भोला साव, दामोदर साव, रमन साव, रोहन साव आदि ने बताया कि हमलोग को घर तोड़े जाने की सूचना रेलवे प्रवंधन या स्थानीय प्रशासन के जरिये नहीं दी गई। लोगों ने बताया कि जमीन का मुआवजा भुगतान होने के बाद उसी पैसे से अन्यत्र घर बना कर रह रहे है। इसका फायदा उठाते हुए संवेदक ने प्रशासन की मौजूदगी में सभी के घर तोड़ दिया।
भुक्त भोगियों का यह भी आरोप है कि हमलोगों को घर पर रखे सामान को निकालने तक का मौका नही दिया। लोग गिड़गिड़ाते रहे पर किसी ने भुक्तभोगियों की बात सुनने को तैयार नहीं थे। भुक्तभोगियों का आरोप है कि जिन रैयतों को घर एवं जमीन का मुआवजा मिल चुका है उनके घरों को नहीं तोड़ा गया है। इस संबंध में भुक्तभोगियों ने चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक उज्जल दास से न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments