Entrepreneurship
Development हेतु बैठक
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
100 Entrepreneurs के चयन को लेकर किया गया विचार-विमर्श
समूहों के चयन हेतु आवेदन का प्रारूप तैयार करने का निर्देश
समिति के सदस्यों के दिए कई सकारात्मक सुझाव
आज दिनांक 30.01.2025 को जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में Entrepreneurship Development Committee की बैठक आयोजित की गई।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, राँची, श्री दिनेश कुमार यादव, GM DIC राँची, LDM राँची, IIM, XISS, IHM, RBI, राँची के प्रतिनिधि, DDM NABARD, SPM, Nudge, जिला समन्वयक, लघु कुटीर बोर्ड, DPM JSLPS राँची, RUDSETI/RSETI, CSR, TATA/AZIM PREMJI FOUNDATION प्रतिनिधि, जिला उद्यान पदाधिकारी, रांची एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में राँची जिला अन्तर्गत वितीय वर्ष 2025-26 में 100 उद्यम NONFARM/MSME डोमेन में सृजन हेतु Brain Storming session में विचार विमर्श किया गया। समूह के गठन का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमियों को लक्षित कर अपने व्यवसाय को बनाए रखने के लिए कम से कम 100 उद्यमियों को उचित मंच देकर विकसित करना है।
समिति के सदस्यों के बीच समूह चर्चा की गई और विभिन्न सकारात्मक सुझाव सामने आए, जो निम्न हैं :-
1. पहले से मौजूद उद्यमियों और उनकी समस्याओं की पहचान करना ताकि उन्हें बेहतर सहायता प्रदान की जा सके।
2. अत्यधिक प्रेरित उद्यमियों की पहचान
3. तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के बेहतर प्रशिक्षण मॉड्यूल का डिज़ाइन एवं विकास।
4. पैकेजिंग और विपणन रणनीतियों के बारे में बेहतर जागरूकता प्रदान करना।
5. ईवी-सेक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों को लक्षित करना।
6. 100 दीदी कैफे का विकास।
7. ट्रैवल एजेंसियों, कैफे और कॉटेज का विकास।
8. क्लाउड किचन का विकास।
9. प्रत्येक व्यक्तिगत बैंक को 2-3 उद्यमियों को समर्थन और विकास करने का कार्य सौंपना।
10. उद्यमियों की पहचान एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया का विकास।
11. शुरू से अंत तक उद्यमियों के लिए एक उचित इको सिस्टम की योजना बनाना।
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा Entrepreneur का चयन सरल तरीके से करने हेतु आवेदन का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया गया, जो लिंक के माध्यम से लोगों को उपलब्ध हो। उन्होंने इसका प्रचार-प्रसार विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में सुनिश्चित करने को कहा।
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा विभिन्न प्रखंडों के अबुआ ग्रुप में लिंक शेयर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन कर आवेदनों की स्क्रूटनी करने का निर्देश दिया।
0 Comments