ग्रामीण उद्यमिता विकास
कार्यक्रम (SVEP, BRC) के
अन्तर्गत बुंडू प्रखंड में 2400
उद्यम का बढ़ावा देना है
बुंडू प्रखंड के प्रांगण में ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम (SVEP, BRC) केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, श्री किस्टो कुमार बेसरा प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद् सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम (SVEP, BRC) के अन्तर्गत बुंडू प्रखंड में 2400 उद्यम का बढ़ावा देना है
बुंडू प्रखंड में जो पर्यटन स्थल जैसे रीमिक्स फॉल, दशम फॉल इत्यादि में उद्यमिता को बढ़ावा देना है
आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को बुंडू प्रखंड के प्रांगण में ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम (SVEP, BRC ) केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, श्री किस्टो कुमार बेसरा, प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद् सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बुंडू, अंचल अधिकारी बुंडू, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी स्टेट टीम से स्टेट प्रोग्राम मैनेजर नॉन फॉर्म , जिला कार्यक्रम प्रबंधक रांची, नोडल SVEP, JICA-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, इंटरप्राइज प्रमोशन , विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक, प्रखंड कार्यालय की टीम, विभिन्न गावों के सखी मंडल के सदस्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, फील्ड थीमेटिक कॉर्डिनेटर, सामुदायिक समन्वयक ,BRC मेम्बर, CRP EP आदि उपस्थित थे।
ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम (SVEP, BRC ) के अन्तर्गत बुंडू प्रखंड में 2400 उद्यम का बढ़ावा देना है, जिसके लिए सरकार से लगभग 2.55 करोड़ रूपये सामुदायिक उद्यमिता निधि दिया जा रहा है।
इसके साथ ही बुंडू प्रखंड में जो पर्यटन स्थल जैसे रीमिक्स फॉल, दशम फॉल इत्यादि में पर्यटन में बढ़ावा देने के लिए इस राशि से उद्यमी को ऋण मुहैया कराया जाएगा। जिससे रांची जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
0 Comments