“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 06 वर्षीय गुमशुदा बालक को थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 

06 वर्षीय गुमशुदा बालक को थाना 

मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा सकुशल 

बरामद कर उनके परिजनों 

को सुपुर्द किया गया


प्रयागराज। पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया के पर्यवेक्षण में थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा 31 जनवरी 2025 को “ICCC व ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगवाये गये CCTV कैमरों की सहायता से गुमशुदा 06 वर्षीय बालक को भारती भवन के पास थाना क्षेत्र कोतवाली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
उल्लेखनीय है कि आवेदिका श्रीमती रेहाना बेगम पत्नी मो0 कादिर नि0 213 मालवीय नगर थाना मुठ्ठीगंज प्रयागराज द्वारा 31 जनवरी 2025 को थाना मुठ्ठीगंज पर सूचना दी गयी कि उनका 06 वर्षीय बालक जो 31 जनवरी 2025 को घर से खेलते-खेलते कहीं चला गया है तथा काफी खोजने के बाद भी नहीं मिल रहा है। उक्त सूचना पर थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बालकों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन कर बालक को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया।

Post a Comment

0 Comments