जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त,
रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के
निर्देशानुसार विशिष्ट अनुभाजन
पदाधिकारी, रांची, श्रीमती
मोनी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक
कई बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची, श्रीमती मोनी कुमारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 01 फ़रवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।
जिसमें निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा एवं निर्देश दिया गया
👉🏻(1) हरा राशनकार्ड में जनवरी 2025 का वितरण अब तक कुछ डीलरों के द्वारा जीरो प्रतिशत किया गया है और कुछ डीलरों द्वारा 100 प्रतिशत वितरण किया गया है। जीरो प्रतिशत वितरण करने वालें डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।
👉🏻(2) NFSA जनवरी 2025 में वितरण 88 प्रतिशत हुआ है। जिसमें भी सुधार करने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(3) राशनकार्डधारियों का E_kyc जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए गए। जिनका E_kyc नही हुआ है, उनका दिनांक-28 फरवरी 2025 के बाद स्वतः राशन कार्ड से नाम विलोपित हो जाएगा।
👉🏻(4) मोबाइल सीडिंग 63 प्रतिशत हुआ है जिसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(5) चना दाल का वितरण 79 प्रतिशत अब तक किया गया है जिसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
👉🏻(6) नमक वितरण योजना में रांची अनुभाजन क्षेत्र वितरण में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(7) माह दिसम्बर में किए गए बैठक में सभी पणन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि वैसे राशन कार्ड धारियों को चिन्हित करें जो पिछले छ: माह से राशन का उठाव नहीं कर रहे। लेकिन आज तक उनके द्वारा प्रतिवेदन नही दिया गया। उन्हें जल्द प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
👉🏻(8) सभी डीलर को प्रपत्र दिया गया है, जो वार्ड इंचार्ज से हस्ताक्षर लेते हुए पणन पदाधिकारी के माध्यम से पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(9) सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(10) चीनी वितरण 100 प्रतिशत नही होने पर सभी डीलर से अगले दो दिनों में अंदर Draft जमा करने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments