पलाश JSLPS रांची द्वारा जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन

 

पलाश JSLPS रांची द्वारा 

जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय 

गौरव दिवस एवं रोजगार 

मेला का आयोजन




कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रांची श्री दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया

कार्यक्रम में 1,481 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 337 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिया गया

पलाश JSLPS रांची द्वारा जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन मोराहाबादी, रांची में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रांची श्री दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को रोजगार के साथ कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है, लेकिन अवसर की कमी से वे आगे नहीं बढ़ पाते इसलिए सभी को इस आयोजन का पूरा लाभ उठाना चाहिए।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक रांची, श्री निशिकांत नीरज के द्वारा उपविकास आयुक्त श्री दिनेश यादव, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री हसनैन वारसी, और सभी ब्लॉकों से आए 1500 प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में 26 प्रतिष्ठित कंपनियां, जैसे Honda, Tata Electric, Wistron, Wow Momos आदि ने भाग लिया और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए गए।

रांची उप विकास आयुक्त श्री दिनेश यादव ने सरस्वती उरांव मंडर और प्रीति एक्का चान्हो, उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्रदान किए।

DDU-GKY लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ओरमांझी BPM नदीम अहमद, बुड़मु BPM धीरेंद्र और इटकी BPM नितेश कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स श्री हसनैन वारसी द्वारा 4 JRP (Job Resource Person) – संघीता पल्लवी (बुड़मु), मुनीता देवी (बेड़ो), आशा देवी (इटकी), गुलप्सा परवीन (रातू) को सम्मानित किया गया।

3 CCs – सफरोज़ खान (बुड़मु), संजीव कुमार (ओरमांझी), अजय कुमार (इटकी) को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में 1,481 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 337 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

संभावित प्रतिभागी करीब 250 में स्वरोजगार के लिए 186 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया।

कार्यक्रम में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स श्री हसनैन वारसी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निशिकांत नीरज, एवं DMs, DDMU स्टाफ और ब्लॉक BPMs उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments