16 साल के युवक का
6 टुकड़ों में मिला शव
पिलीभीत। यूपी के पीलीभीत में होली वाले दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक नाबालिग 16 वर्षीय लड़के का 6 टुकड़ों में शव बरामद किया गया। मामला होली के दिन का था और टुकड़ों में लाश थी तो मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल भी पहुंच गई। पीलीभीत से न्यूरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव का बिथरा का रहने वाला 16 वर्षीय पूरनलाल 10 मार्च से घर से गायब था घर वाले ने उसके गुमशुदगी भी स्थानीय थाने पर लिखाई थी।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के मडरिया पुल के नीचे खकरा नदी में एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी देखी गई। इसके आसपास जानवरों को देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मृतक पूरनलाल के घर से इसकी दूरी मात्र 3 किलोमीटर थी, क्योंकि मामला होली के त्यौहार के दिन का था, तो मौके पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए, तो सभी लोग चकित हो गए। बोरी में लाश के 6 अलग-अलग टुकड़े थे दोनों हाथ अलग दोनों पैर अलग थे, सर अलग और धड़ अलग था। यह देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
डेड बॉडी की सूचना सुनने के बाद घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, तो भारी संख्या में मौके पर गांव वाले भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक पूरनलाल के परिवार का झगड़ा पड़ोसियों से पुराना था। इस पुराने विवाद में मुकदमे भी लिखे गए थे। एक सप्ताह पहले भी पूरनलाल उसके पड़ोसियों में कहां सुनी हुई थी। मृतक पूरन लाल के चाचा अंगद का कहना है कि पड़ोसियों ने अंजाम भूगत लेने की धमकी दी थी और कहा था कि इस बार होली रंग की मनाओगे या खून की। पूरे मामले में एसपी अविनाश पांडे का कहना है कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर देंगे। इसके लिए उन्होंने चार टीमों का गठन भी किया है। फिलहाल पुलिस ने परिवार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी जांच में जुट गई है।

0 Comments