परिवादी मो० आलीमउद्दीन, पिता स्व० मोहीउदीन, पता सा० हिसरी, पो० हिसरी, थाना-बगडू, जिला- लोहरदगा (मोबाईल नम्बर 8935930724) ने भ्र०नि० ब्यूरो, राँची में लिखित आवेदन देकर सूचित किये कि इनका अपना निजी जमीन जिसका खाता सं0-386, प्लॉट सं0-2850, रकबा - 05 डिसमील जो ग्राम हिसरी में स्थित है, का पट्टा निकालने हेतु निबंधन कार्यालय, लोहरदगा में संपर्क किया गया तो लोहरदगा निबंधन कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार द्वारा इनसे 5,000/- (पाँच हजार) रूपये रिश्वत की मांग की गई। परिवादी रिश्वत देकर अपने जमीन का पटदा नही निकालवाना चाहते थे और इनके द्वारा इस संबंध में भ्र०नि० ब्यूरो, रॉची में आवेदन समर्पित किया गया। आवेदन का विधिवत सत्यापन के उपरान्त श्री दिलीप कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर (अनुबंध पर) जिला निबंधन कार्यालय, लोहरदगा पर लगे आरोपों को सत्य पाया गया एवं वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो थाना, राँची कांड संख्या 05/2025, दिनांक 26.03.2025, धारा 7 (a), अनि० (संशोधित) अधिनियम-2018 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप कुमार को भ्र०नि० ब्यूरो, राँची के धावा दल द्वारा आज दिनांक 27.03.25 को राशि 5,000/- (पाँचहजार) रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ जिला निबंधन कार्यालय, लोहरदगा कार्यालय से गिरफ्तारकिया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments