विष्णुगढ़ सीओ कर रहे धांधली, बर्खास्त करे सरकार : निर्मल

विष्णुगढ़ सीओ कर रहे 

धांधली, बर्खास्त करे

 सरकार : निर्मल



आजसू के विधायक निर्मल महतो ने सरकार से विष्णुगढ़ के सीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने सीओ को बर्खास्त करने की मांग सरकार से की। विधायक ने कहा कि लोगों से पैसा लेने के लिए सीओ अपने भाई को रखा है। बगैर भाई की अनुमति के किसी का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सीओ का कार्यालय सुबह और शाम में चलता है।

नगर उंटारी में खुले अग्निशमन केंद्र : अनंत प्रताप

झामुमो के भावनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने सरकार से नगर उंटारी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की। साथ ही उन्होंने नगर उंटारी में उपकोषागार बनाने की भी मांग की। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र के कोन भंडरा और मनि मंडरा गांव में अब तक पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि नगर उंटारी में 10 वर्षों से जेल बनकर तैयार है, लेकिन यहां कैदियों को नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने सरकार से पुलिस की ओर से जरूरी काम के लिए जानेवाले लोगों की बाइक नहीं पकड़ने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि लोग जरूरी काम से जाते हैं और ऐसे में उनकी बाइक को पकड़कर थाने में भेज दिया जाता है। पुलिस चालान काटकर उन्हें बाद में भेज दे। ताकि लोगों को परेशानी न हो।

पेयजल विभाग में भ्रष्टा चार, योजनाएं हैं लंबित : चौरसिया

भाजपा के डालटेनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि पलामू में पेयजल विभाग में घोर भ्रष्टाचार है। वर्षों पूर्व शिलान्या‍स की हुई योजनाएं भी शुरू नहीं की जा रही हैं। उन्होंने पानी की टंकी लगाने की योजना में भी धांधली की बात कही। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार के पैसे का भी उपयोग विभाग नहीं कर रहा है। उन्होंंने सरकार से जांच कमेटी बनाकर लंबित योजनाओं की जांच कराने की मांग की।

विधायक ने सरकार पर दंगा कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है राज्य में दंगे हो रहे हैं। वर्ष 2020 में लोहरदगा में दंगा, पांकी में शिवरात्रि पर्व पर और अब होली के समय गिरिडीह में दंगा हुआ। उन्होंने सरकार से दंगों पर गंभीरता बरतने की मांग की।

राज्य में पुलिसकर्मियों के 23645 पद खाली : जयराम

जेएलकेएम के विधायक जयराम महतो ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों के 23645 पद खाली हैं। सरकार इन पदों पर नियुक्ति करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से होमगार्ड और चौकीदारों के पदों पर भी नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पुलिस और माफियाओं में सांठगांठ बढ़ी है जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्पाद विभाग के राजस्व का लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है। उन्होंंने उत्पाद विभाग के ब्लैकलिस्टे्ड कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की।

पेयजल विभाग पर वाद-विवाद पर सरकार के जवाब के बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही शनिवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Post a Comment

0 Comments