फूलों की तरह खुशियां बांटे इंसान- उपेन्द्र चन्द्र जोशी

 

फूलों की तरह खुशियां बांटे 

इंसान- उपेन्द्र चन्द्र जोशी




प्रयागराज। तीन दिवसीय मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री उपेन्द्र चंद्र जोशी महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की फूलों से हमें सीख मिलती है कि हम फूलों की तरह ही खुशियां बांटे। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प व्यवसाय को भी बढ़ाने के लिए कहा गया।
आयुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत द्वारा अपने उद्बोधन में फूलों की अभिलाषा का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी को इतने अल्प समय पर आयोजित करने के लिए उद्यान विभाग सराहना का पात्र है। उद्घाटन कार्यक्रम में श्रुति सिंह उत्तर मध्य संस्कृति केंद्र प्रयागराज द्वारा अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहित किया। इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम में अजय सिंह उप महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज कृष्ण मोहन चौधरी उपनिदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज, उमेश चंद्र उत्तम अधीक्षक चंद्रशेखर आजाद पार्क राजकीय उद्यान प्रयागराज सौरभ श्रीवास्तव जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज एवं वीके सिंह प्रभारी उद्यान औद्यानिक प्रयोग में प्रशिक्षण केंद्र विभाग प्रयागराज कविता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments