थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा
वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
कब्जे से 01 स्कूटी बरामद
प्रयागराज। थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 15/2025 धारा 69/316(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 के वांछित अभियुक्त रवीन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 मुन्ना लाल सिंह निवासी 198/163 पूरावल्दी कीडगंज थाना कीडगंज प्रयागराज को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पजावा बिजली पावर हाउस रानीमण्डी के पास थाना क्षेत्र अतरसुइया से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 स्कूटी रजि0नं0- UP70 FY1550 बरामद की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

0 Comments