अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप न.- 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित गति से निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक

 

अबुआ साथी जन शिकायत 

व्हाट्सएप न.- 9430328080 पर

 प्राप्त शिकायतों के त्वरित गति

 से निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक




उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार बैठक

अबुआ साथी जन शिकायत न. पर प्राप्त सभी शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन सात दिनों में कराने के निर्देश

आम जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज दिनांक- 26 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप न.- 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित गति से निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परियोजना निदेशक PDITDA राँची, श्री संजय कुमार भगत ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की।

बैठक में दिए गए निर्देश:

(1) अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप न.- 9430328080 पर प्राप्त सभी शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया गया।

(2) जिन कार्यालयों में अधिक शिकायतें लंबित हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर शिकायतों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

जन शिकायत हेतु जिला प्रशासन अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप न.- 9430328080 की स्थिति:

अब तक कुल-3414 शिकायतें प्राप्त हुईं।

जिसमें से कुल- 1246 शिकायतों का निष्पादन किया गया।

अभी कुल- 2168 शिकायतें लंबित हैं।


निदेशक PDITA ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अबुआ साथी जन शिकायत न. पर प्राप्त जन शिकायतों का निष्पादन करना सभी सम्बंधित पदाधिकारियों की पहली प्राथमिकता है।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अबुआ साथी जन शिकायत न. पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निष्पादन करना है, ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके।

इस बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा राँची सह नोडल पदाधिकारी शिकायत कोषांग, श्री रविशंकर मिश्रा एवं जिला विज्ञान पदाधिकारी राँची, श्री राजीव कुमार एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments