पूर्व जिला पंचायत की गोली मारकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा

पूर्व जिला पंचायत की गोली 

मारकर हत्या, गुस्साए 

ग्रामीणों का हंगामा



फिरोजाबाद। जिला पंचायत सदस्य की घर से दो सौ मीटर दूर हमलावरों ने घेर लिया। गोली मारने के बाद शव को चाकुओं से गोदा। हमालवर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। टूंडला के मोहम्मदाबाद गांव में शनिवार सुबह नौ बजे हुई घटना से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची टूंडला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिप्सी में रखने का प्रयास किया तो स्वजन और ग्रामीण भड़क गए। पुलिस से धक्कामुक्की और जिप्सी पर डंडे बरसाकर शव नीचे उतार लिया। पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। सूचना पर कई थानों की फोर्स के एसएसपी समेत अन्य साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
मोहम्मदाबाद गांव निवाासी 55 वर्षीय पप्पू कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे। वह शनिवार सुबह नौ बजे बाइक से घर से निकले थे। तभी आरोपितों ने घर से दौ सौ मीटर दूर पर घेर लिया। पप्पू की गोली मारकर हत्या के बाद गले में चाकुओं से कई वार किए।
पप्पू ने दम तोड़ दिया तो आरोपित तमंचा लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर टूंडला पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिप्सी पर रखवा दिया। लेकिन इससे स्वजन और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। पुलिस से धक्कामुक्की और गाड़ी पर डंडे बरसाकर शव को जिप्सी से जबरन उतार लिया।
सूचना पर कई थानों की फोर्स के एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे। किसी तरह स्वजनों को समझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लिया।
बताया जाता है कि पप्पू के छोटे बेटे ने दस साल पहले आरोपित पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी। इससे पड़ोस में रहने वाले दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। घटना के बाद पप्पू बाहर रहने लगा था।
कभी-कभार ही आता था। वह शुक्रवार रात आया था। शनिवार सुबह बाइक से निकला था। तभी आरोपितों ने मौका देखकर हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो संदिग्धों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments