नाबालिग लड़की को सड़क
पर जबरन रोककर
मांग में सिंदूर भरा
कानपुर। जनपद की यह घटना किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। एक नाबालिग लड़की को सड़क पर जबरन रोककर पहले मांग में सिंदूर भर दिया फिर जबरदस्ती घर ले जाकर मंगलसूत्र पहनाना और ऐलान करना कि अब ये मेरी बीवी है। कानपुर के गोविंद नगर इलाके में घटी इस सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। गोविंद नगर की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी छोटी बहन (12 वर्ष) के साथ पूजन का सामान लेने निकली थी। दोनों घर से कुछ ही दूर पहुंची थीं कि तभी इलाके का 22 वर्षीय युवक अनुराग उर्फ गोल्डी उनके पीछे आ धमका। गोल्डी काफी समय से लड़की का पीछा कर रहा था। अक्सर ही वह उसका रास्ता रोकने के अलावा अश्लील टिप्पणी और धमकी भी देता था।
बताया जा रहा है कि गोल्डी ने लड़की का रास्ता रोका और कहा, तू मेरी नहीं बन रही, तो अब जबरदस्ती बनेगी। मैं तुझसे शादी करूंगा। लड़की ने उसे झिड़कते हुए मना किया, लेकिन गोल्डी ने तुरंत अपनी जेब से सिंदूर की डिब्बी निकाली और बीच सड़क पर लड़की की मांग भर दी। इससे पहले कि लड़की कुछ समझ पाती, गोल्डी ने छोटी बहन को धमकाकर वहां से भगा दिया। इतना ही नहीं, गोल्डी लड़की को खींचते हुए अपने घर ले गया। वहां पहले से ही उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे, लेकिन किसी ने इस जबरदस्ती का विरोध नहीं किया। गोल्डी ने लड़की के गले में मंगलसूत्र डाला, हाथों में जबरदस्ती चूड़ियां पहनाई और सबके सामने ऐलान कर दिया – अब ये मेरी पत्नी है। लड़की रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया।
छोटी बहन किसी तरह घर पहुंची और रोते हुए मां को पूरी बात बताई। मां बदहवास हालत में दौड़ते हुए गोल्डी के घर पहुंची, लेकिन वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को एक कोने में बैठा रखा गया था, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ियां देखकर मां के होश उड़ गए।
जब मां ने बेटी को बुलाने की कोशिश की, तो गोल्डी और उसके घर वालों ने मां को भी पीट दिया और धमकी दी अब ये मेरी बीवी है, अगर दुबारा आई तो जान से मार देंगे।
मां गोविंद नगर थाने पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई। थानेदार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एडीसीपी महेश कुमार को जानकारी दी। आदेश मिलते ही पुलिस की टीम मां को साथ लेकर गोल्डी के घर पहुंची और लड़की को वहां से मुक्त कराया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन उसके परिवार वाले फरार हो गए। एडीसीपी महेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा यह बहुत गंभीर मामला है। आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को जबरन अगवा कर उसके साथ जबरदस्ती शादी किया. लड़की की मां की शिकायत पर जब एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को जेल भेजा गया है और लड़की का मेडिकल परीक्षण और 164 CrPC के तहत बयान कराए जाएंगे.

0 Comments