चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 01 लोहे का रॉड व चोरी किये गये सामान को बेचने से प्राप्त 15,120/- रुपये बरामद

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित

 01 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस

 द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 01 लोहे 

का रॉड व चोरी किये गये सामान

 को बेचने से प्राप्त 15,120/- रुपये बरामद


प्रयागराज। थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-135/2024 धारा 331(2)/305(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 अभियुक्त मिस्बाहउद्दीन उर्फ बान पुत्र जियाउद्दीन निवासी मरियाडीह रसूलपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सोहम आश्रम के पास पुरानी झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से चोरी किया गया 01 लोहे का रॉड व चोरी किये गये सामान को बेचने से प्राप्त 15,120/- रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

0 Comments