थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 01
अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से
चोरी के 03 मोबाइल फोन, 04
अवैध देशी जिन्दा बम, 01 मोटर
साइकिल व 320/- रुपये नकद बरामद
प्रयागराज। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त राहत खान उर्फ अलवर पुत्र मो0 राशिद उर्फ कल्लू निवासी 1532 मस्तान मार्केट थाना करैली जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को माल गोदाम कालोनी के अंदर नार्दन रेलवे बैंक खण्डहर हो चुके सरकारी ट्यूबवेल के पास थाना क्षेत्र शाहगंज से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से चोरी के 03 मोबाइल फोन, 04 अवैध देशी जिन्दा बम, 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0 MBLHAW22XPHLE2581 इंजन नं0 HA11E7PHL47357) व 320/- रुपये नकद बरामद किये गये । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-18/2025 धारा 317(2) बी0एन0एस0 व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

0 Comments