पहली बार 100 शिक्षकों
का होगा राज्य स्तर पर सम्मान
पश्चिम सिंहभूम, 2 मई (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 11 मई को एक भव्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन झारखंड के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, क्योंकि पहली बार राज्यभर के 100 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संघ की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सपन साहू ने की। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस समारोह में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि परिवहन मंत्री और चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही सांसद जोबा माझी और कई विधायक जैसे सुखराम उरांव, निरल पूर्ति, जगत मांझी, सोनाराम सिंकु और दशरथ गागराई की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी।
सम्मेलन में केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि शिक्षकों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इनमें प्रोन्नति (एमएसीपी), ग्रेड पे, अंतर जिला स्थानांतरण, 2015 में नियुक्त शिक्षकों की वार्षिक वेतनवृद्धि, बैंचिंग से जुड़ी समस्याएं, सेवा संपुष्टि में देरी, सेवानिवृत्ति प्रक्रिया और समय पर छात्रों को पुस्तकें और पोषाहार उपलब्ध कराने जैसे विषय प्रमुख हैं।
सम्मेलन में राज्य अध्यक्ष श्रवण मिश्र, महासचिव योगेंद्र तिवारी सहित संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सपन साहू ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक ठोस प्रयास होगा।

0 Comments