राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार),
आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि
प्रशासन विभाग ने होम्योपैथिक
चिकित्सालय का किया शुभारम्भ
प्रयागराज। राज्य मंत्री(स्वतन्त्र प्रभार), आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र ’’दयालु’’ द्वारा सोमवार को गणमान्य व्यक्तियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज के विकास खण्ड हण्डिया के अन्तर्गत ग्राम सिकरहा में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने चिकित्सालय भवन का उद्घाटन करते हुए यशश्वी मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ एवं यशश्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष विधा के बढ़ते महत्व व प्रभाव का श्रेय देते हुए प्रचार प्रसार व जन सुलभ बनाने की कड़ी में आयुष चिकित्सालयों के सुदृढ़िकरण को आवश्यक बताया। यह भी बताया कि सरकार प्रत्येक आयुष चिकित्सालय को उच्चीकृत करने के लिये कटिबद्ध है, जिससे जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा आयुष चिकित्सा सर्वसुलभ हो सके।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 मनोज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आयुष डा0 हरि कृष्ण मिश्र, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, प्रधानाचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय हण्डिया प्रो0 विजय प्रकाश भारती, डा0 हेमलता प्रधानाचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, प्रो0एन.एच अम्मार प्रधानाचार्य यूनानी मेडिकल कालेज डा0 महेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ होम्रूोपैथिक चिकित्सक, डा0 अवनीश पाण्डेय प्रवक्ता आयुर्वेद महाविद्यालय हण्डिया सहित कई गणमान्य अतिथि एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments