सरकारी डिग्री कॉलेज का एसडीओ ने किया निरीक्षण

सरकारी डिग्री कॉलेज का 

एसडीओ ने किया निरीक्षण



पलामू, 2 मई (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद का एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज का संचालन में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। कॉलेज में गत वर्ष सिर्फ 25 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। 16 विद्यार्थी इतिहास विषय में, दाे हिंदी, दाे विज्ञान, दाे भूगाेल, दाे राजनीति शास्त्र और एक अंग्रेजी विषय में शामिल हैं।

प्राचार्य राजकुमार प्रसाद ने बताया कि उन्होंने विभिन्न विषयों के 16 सहायक प्राध्यापक की मांग कुलसचिव नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय से 26 मार्च 2025 को की है।

शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो ने कहा कि सरकारी डिग्री कॉलेज में नामांकन नहीं होने के पीछे सहायक प्राध्यापकों की कमी है। कालेज में बिजली की व्यवस्था भी आज तक नहीं की गई है। इस वर्ष कालेज में अधिक से अधिक नामांकन होना चाहिए, जिससे कम खर्च में गरीबों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।

सरकार ने कालेज के भव्य भवन में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उसका सही उपयोग होना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सिर्फ एक प्राचार्य और एक सहायक प्राध्यापक के भरोसे कालेज कैसे चलेगा। वह इस संबंध में नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिख कर सहायक प्राध्यापकों की प्रतिनियुक्ति करने को कहेंगे।

उन्होंने कहा कि बिजली के लिए प्राचार्य विद्युत कार्यालय को आवेदन दें। कालेज को बिजली उपलब्ध कराने को वह सहायक अभियंता से कहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह कालेज का संचालन कैसे होगा। प्राध्यापक ही नहीं रहेंगे तो बच्चे नामांकन क्यों करना चाहेंगे।

Post a Comment

0 Comments