बिरहोर बच्ची को परिजनों को सौंपा

बिरहोर बच्ची को 

परिजनों को सौंपा



चतरा, 14 मई (हि.स.)। पत्थलगडा प्रखंड प्रशासन की उपस्थिति में चाइल्ड वेलफेयर हजारीबाग की टीम ने बुधवार को बिरहोर बच्ची को परिजनों को सौंपा। बीडीओ कलिंदर साहू और सीओ उदल राम ने बताया कि एक साल पहले प्रसव के दौरान एक बिरहोर महिला बबिता देवी की मौत हो गई थी। जबकि नवजात बच्ची सकुशल थी।

जानकारी मिलने के बाद चतरा डीसी के निर्देश पर बेहतर रख रखाव के लिए चाइल्ड वेलफेयर की टीम ने बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया और इलाज कराने के बाद अपने देख देख में रखा। शीतलपुर स्थित बिरहोर टोला में चाइल्ड वेलफेयर की टीम पहुंचकर बच्ची को उसके पिता सुकर बिरहोर को बच्ची सौंप दिया गया है। साथ ही बेहतर रख रखाव की जानकारी उसे परिजनों को दी गई। इस मौके पर मुखिया महेश दांगी, चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की प्रभारी चुन्नू, स्वेता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments