चोरी के अभियोग से सम्बन्धित
01 अभियुक्त थाना मुट्ठीगंज
पुलिस द्वारा गिरफ्तार
कब्जे से चोरी के 05 लच्छा चांदी, 01 हसुली चांदी, 01 बहुटा (कड़ा) चांदी, 01 कमर पेटी सफेद धातु, 01 जोड़ी कान के बाला पीली धातु, 02 नोज पिन पीली धातु व 5000 /- रुपये नकद बरामद।
प्रयागराज। थाना मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 45/2025 धारा 331(4)/305(ए) बी0एन0एस0 में प्रकाश मे आये 01 अभियुक्त कासिम शेख उर्फ राजा पुत्र मो0 फरीद शेख निवासी फुलवरिया थाना राजमहल जनपद साहिबगंज झारखण्ड हाल पता 97/1A/34T बिहार नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर रविवार को ईसीसी कालेज की पीछे बंधा रोड पर ऊं नमः शिवाय मन्दिर के पास थाना क्षेत्र मुट्ठीगंज से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी के 05 लच्छा सफेद धातु,01 हसुली सफेद धातु, 01 बहुटा(कड़ा) सफेद धातु, 01 कमर पेटी सफेद धातु, 01 जोडी कान के बाला पीली धातु, 02 नोज पिन पीली धातु व 5000 /- रुपये नकद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग मे धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
0 Comments