चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित

 02 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती

 पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार


कब्जे से चोरी में सोने की 01 लॉकेट, 02 अँगूठी व चांदी की 02 पायल, 05 अँगूठी, 04 बिछिया के आभूषण बरामद

प्रयागराज। थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 135/25 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1. सचिन पुत्र रमेश निषाद निवासी ग्राम फतेहपुरघाट थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 2. संदीप कुमार निषाद पुत्र हनुमान प्रसाद निषाद निवासी ग्राम फतेहपुरघाट थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर फतेहपुरघाट से पंडिताइन बस्ती से टिकरी रोड़ जाने वाले रास्ते थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी के पीली धातु (01 लॉकेट लाल रंग की गुरिया में गुँथा हुआ, 02 अँगूठी) व सफेद धातु (02 पायल, 05 अँगूठी, 04 बिछिया) के आभूषण बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
शुक्रवार को वादी मुकदमा विनोद कुमार निषाद पुत्र गुलाब निषाद निवासी फतेहपुर घाट थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज द्वारा थाना पूरामुफ्ती पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके घर में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा चोरी कर ली गयी है। उक्त सूचना पर थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0- 135/25 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी किये जाने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

Post a Comment

0 Comments