धोखाधड़ी, कूटरचना के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त थाना कैण्ट पुलिस, एसओजी नगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

धोखाधड़ी, कूटरचना के 

अभियोग से सम्बन्धित 02 

अभियुक्त थाना कैण्ट पुलिस, 

एसओजी नगर व सर्विलांस सेल 

की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार




प्रयागराज। थाना कैंण्ट पुलिस, एसओजी नगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 167/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1.संजीव गौड़ पुत्र रामजी लाल गौड़ निवासी पीवी 60, द पाल्म स्प्रिंग, गोल्फ कोर्स रोड अपोजिट होटल आई.बी.आई.एस. इन फ्रन्ट आफ साउथ प्वाइंट माल सेक्टर-54, गुरुग्राम, हरियाणा 2. अराधना गौड पत्नी संजीव गौड़ निवासिनी पीवी 60 द पाल्म स्प्रिंग गोल्फ कोर्स रोड अपोजिट होटल आई.बी.आई.एस. इन फ्रन्ट आफ साउथ प्वाइंट माल गुरूग्राम सेक्टर-54 गुडगांव हरियाणा को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.07.2025 को पारस हॉस्पिटल इमरजेंसी गेट के पास, सुशांत गोल्फ, गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी मुकदमा अनुपम घोष, मेसर्स अनौन्दिता हेल्थकेयर, नोएडा द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि संजीव गौड़, अराधना गौड़ एवं उनके कर्मचारियों द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग कर अनुच्छेद 227 के अंतर्गत रिट याचिका दायर की गई है। जिससे वादी को हानि पहुँचाने का प्रयास किया गया। उक्त सूचना पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 167/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया।

Post a Comment

0 Comments