स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं एस0एन0ए0 स्पर्श पोर्टल के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025

 एवं एस0एन0ए0 स्पर्श पोर्टल

 के सम्बन्ध में अधिकारियों 

को दिया गया प्रशिक्षण



प्रशिक्षण में अधिकारियों को फील्ड स्तर पर आमजन से जुड़ने, जागरूकता बढ़ाने और ऐप या अन्य माध्यमों से फीडबैक लेने की कार्यप्रणाली के बारे में दी गयी जानकारी

प्रयागराज। शनिवार को विकास भवन, प्रयागराज स्थित सरस केन्द्र सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त ग्राम पंचायत/विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत एस0एन0ए0 (SNA) स्पर्श पोर्टल तथा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 से सम्बंधित बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रयागराज द्वारा की गई तथा तकनीकी मार्गदर्शन जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को एस0एन0ए0 (SNA) स्पर्श पोर्टल की कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता के बारे में तकनीकि जानकारी दी गयी। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ, सिटिजन फीडबैक की महत्ता एवं फील्ड स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये गये। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी अधिकारियों को सिटिजन फीडबैक की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विशेष रूप से यह बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के मूल्यांकन में नागरिकों की भागीदारी और उनकी राय अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों से अधिक से अधिक सिटिजन फीडबैक दिलवाना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद की रैंकिंग को बेहतर किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को फील्ड स्तर पर आमजन से जुड़ने, जागरूकता बढ़ाने और ऐप या अन्य माध्यमों से फीडबैक लेने की कार्यप्रणाली के संबंध में भी अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में जनसहभागिता के माध्यम से ठोस सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें एवं ग्राम स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाकर जनसहभागिता को प्रोत्साहित करें।

Post a Comment

0 Comments