नगर पंचायत अध्यक्ष ने सफाई मित्रों को वितरित किए रैनकोट

नगर पंचायत अध्यक्ष ने सफाई

 मित्रों को वितरित किए रैनकोट


सोनभद्र। बरसात के इस भीगते मौसम में जहां आम जनमानस घरों में ठहर जाता है, वहीं नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने में नगर पंचायत के सफाई मित्र निरंतर जुटे हुए हैं। नगर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सफाईकर्मी प्रतिदिन सुबह से ही कार्य में जुट जाते हैं। इसी क्रम में सफाई मित्रों की मेहनत और समर्पण को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने एक सराहनीय कदम उठाया। उन्होंने सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रैनकोट वितरित किए, जिससे वे बरसात में भीगने से बचते हुए अपने कार्य को आसानी से कर सकें। इस मौके पर अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि, सफाई मित्र नगर के असली योद्धा हैं। उनकी सेवा भावना को सलाम करते हुए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। रैनकोट वितरण इसी कड़ी का एक प्रयास है। नगर पंचायत द्वारा की गई यह पहल न केवल सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन करती है बल्कि उनके हौसलों को भी बढ़ाती है।

Post a Comment

0 Comments