रिम्स में अग्निशमन विभाग
ने की मॉक ड्रिल और दिया प्रशिक्षण
रांची, 18 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान अग्निशमन यंत्रों के संचालन का लाइव डेमो किया गया और आग लगने की स्थिति में किस तरह से सभी को एसेम्बली प्वाइंट पर एकत्र होना है, इसकी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग के स्टेशन पदाधिकारी रबीन्द्र ठाकुर, सब ऑफिसर जीतराम उरांव, फायरमैन सुनेश्वर उरांव एवं लखन मार्डी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्रों की विविधता और उनके सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन अधिकारियों ने रिम्स अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर फायर ऑडिट भी किया।
मॉक ड्रिल में रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, चिकित्सा पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं (सिनीयर, पीजी, एमबीबीएस, पीजी-एमएचए), प्रभारी परिचारिका, नर्स, पारा-मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा कर्मी (पुलिस, सैप, गृह रक्षक), कक्ष-सेवक, सफाईकर्मी, आउटसोर्स कर्मी और अस्पताल में मौजूद मरीज एवं उनके परिजन सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
0 Comments