कालिंदी बस्ती में धर्म
परिवर्तन को लेकर बवाल,
पुलिस जांच में जुटी
पूर्वी सिंहभूम, 27 जुलाई (हि.स.)। सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में रविवार की देर रात धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों ने एक फ्लैट में कथित रूप से चल रहे ईसाई धर्म परिवर्तन कार्यक्रम का विरोध करते हुए नारेबाजी की और वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगे।
इससे वहां अफरातफरी मच गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कुमार और हेड क्वार्टर 1 डीएसपी भोला प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की मदद से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और फ्लैट में मौजूद पुरुषों और महिलाओं को सुरक्षित निकालकर थाने लाया गया।
बताया जा रहा है कि यह मामला शनिवार को गोलमुरी थाना क्षेत्र में भी सामने आया था, जहां टिस्को कंपनी के एक क्वार्टर में धर्म परिवर्तन के आरोप में कुछ लोगों को पकड़ा गया है।
इस नई घटना की सूचना भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू के जनप्रतिनिधि गुंजन यादव और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल को मिलने पर वे अपने समर्थकों के साथ रविवार रात कालिंदी बस्तु पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लैट में ईसाई मिशनरी संगठन के लोग छिपकर धर्मांतरण का कार्य कर रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वे लोग कुछ गलत नहीं कर रहे थे तो उन्हें देखकर भागने की कोशिश क्यों की।
पुलिस ने सभी संबंधित लोगों को थाने लाकर देर रात तक पूछताछ की। इस मामले पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार और डीएसपी भोला प्रसाद ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है, वहीं प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
0 Comments