स्कॉर्पियो की टक्कर से एक की मौत, एक गंभीर घायल; ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्कॉर्पियो की टक्कर से एक

 की मौत, एक गंभीर घायल; 

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के जमुई रेलवे पुल के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे लगे एक हैंडपंप में टक्कर मार दी। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
इस हृदय विदारक घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चुनार-मिर्जापुर मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
सूत्रों के अनुसार, टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो का चालक समाजवादी पार्टी का एक स्थानीय नेता बताया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को शांत करने और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments