अंतिम सोमवारी पर पहाडी मंदिर पर बाबा बफार्नी का हुआ श्रृंगार

अंतिम सोमवारी पर पहाडी 

मंदिर पर बाबा बफार्नी का हुआ श्रृंगार


रांची, (हि.स.)। सावन मास की अंतिम सोमवारी पर भोले की फौज की ओर से पहाड़ी मंदिर में विशेष आयोजन किया गया।

मंदिर के आधार तल पर विराजमान महाकाल के दरबार का शाम में श्रीअमरनाथ बाबा बफार्नी की छवि के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया।

संस्था से संबद्ध शिव भक्त कलाकारों की टीम में शामिल रौनक सिंह, पीयूष, रितेश, अभय, अंकित, आशुतोष, विकास यादव, हिमांशु ने महाकाल का बाबा बफार्नी के स्वरूप को प्रस्तुत किया।

वहीं इस मौके पर संगठन की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के सदस्यों ने दीपक प्रज्वलित कर गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

आयोजन में कृष्ण कन्हैया, सुनील माथुर, रश्मिकांत मिश्रा, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र पहलवान, सौरभ चौधरी, राजेश गाड़ोदिया, राजेश यादव, कृष्णा केशव, अभिषेक यादव, राजेश अग्रवाल, पंकज शर्मा, राहुल तिवारी सहित अन्य की भागीदारी रही।

Post a Comment

0 Comments