कृषि विज्ञान केंद्र, कौशाम्बी
में किसान उत्सव दिवस
का भव्य आयोजन
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सजीव प्रसारण सम्पन्न,सम्मानित हुए उत्कृष्ट किसान
कौशाम्बी। "किसान उत्सव दिवस" के पावन अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, महगांव, कौशाम्बी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के अन्नदाता किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से किए गए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के सजीव प्रसारण को बड़े उत्साह से देखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना सोनकर जिला पंचायत अध्यक्ष, कौशाम्बी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, महिला किसान सशक्तिकरण, एग्रो प्रोसेसिंग इत्यादि का अधिक से अधिक लाभ लें।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मराज मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष ने "हर घर जल अभियान" और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इसी दौरान पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता (चायल) ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना जैसे कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए किसानों से कहा कि ये योजनाएं केवल कागज़ों पर नहीं, ज़मीन पर काम कर रही हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने मंच से समस्त अतिथियों, किसानों, महिलाओं और आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा -"किसान राष्ट्र की रीढ़ हैं।" उन्हें आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक जानकारी और सरकारी योजनाओं से जोड़ना ही हमारा मिशन है।"
किसान सम्मान दिवस समारोह में, जिले के 8 प्रगतिशील किसानों एवं 2 महिला किसानों को प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह पल किसानों के संघर्ष और समर्पण का सच्चा सम्मान था।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं लाल बहादुर (पूर्व विधायक, मंझनपुर) व योजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस आयोजन में केंद्र के समस्त वैज्ञानिकों , डॉ. मिनाक्षी सक्सेना, डॉ. जीतेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अमित केसरी, शेषनाथ यादव, डॉ मनोज कुमार, अखिलेश मिश्र, विनय धर शुक्ल समेत समस्त कर्मचारीगण की सराहनीय सहभागिता रही।
0 Comments