किसान से घूस मांगने पर
लेखपाल की गुंडागर्दी,
मारपीट का आरोप
आजमगढ़। तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक लेखपाल ने किसान से घूस मांगी, और जब किसान ने इसकी शिकायत की तो लेखपाल ने उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) के संस्थापक एके बिंदुसार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) के अनुसार, आजमगढ़ में एक किसान का काम करने के लिए लेखपाल ने उससे 5,000 रुपये की घूस मांगी। पीड़ित किसान ने घूस देने से इनकार कर दिया और इस मामले की शिकायत लेकर वह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा। किसान की शिकायत से नाराज होकर लेखपाल ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और उसके साथ हाथापाई भी की।
इस घटना को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट और गुंडागर्दी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल)का कहना है कि अगर सरकारी कर्मचारी ही जनता के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, तो जनता का भरोसा प्रशासन से उठ जाएगा।
यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि तहसील स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कुछ कर्मचारी अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।
0 Comments