थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना जलालपुर पुलिस टीम

 द्वारा चोरी की घटना सफल 

अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों 

को किया गया गिरफ्तार


कब्जे से 01 बैटरी सहित चोरी के सामान का विक्रय कर प्राप्त 3000 रु0 नगद व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद।

जौनपुर।‌26 अगस्त 2025 को आवेदक राघवेन्द्र सिंह सिंह पुत्र कपिल देव सिंह ग्राम ताला मझवारा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के प्रार्पथना त्र पर मु0अ0सं0 288/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्र0 निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. प्रद्युम्न यादव 2. असलम को सई नदी के पास से पुलिस हिरासत मे लिया गया, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि करीब 10-12 दिन पहले शादीपुर में खड़े एक ट्रेक्टर से 01 बैटरी को रात में चोरी करके छिपाकर रखे थे। जिसे बावतपुर की तरफ बेचने जा रहे थे। हम दोनों ने दिनाँक 27-08-2025 को रात में समय करीब 03.00 बजे के आस-पास महेश गुप्ता की दुकान के सामने एक ट्रक खड़ी थी, जिसमे से एक बैटरी चोरी किये थे। जिसे इसी बाईक पर लादकर हम लोग बावतपुर में जाकर ढाबे पर खड़ी एक DCM ड्राईवर को 2000 /- में बेच दिये। जिसे हम लोग पहचानते नहीं है मंजूला ईण्टरप्राईजेज के इजरी हाईवे पर दुकान के सामने खडी दो टैक्टर से दिनाक-21-08-25 को समय करीब 03.00 के आस -पास रात में दो बैटरी चोरी किये और इसी बाईक पर ले जाकर हरहुआ वाराणसी मे ट्रैक्टर वालों को 6000/- में बेच दिया था। जिसे हम लोग पहचानते नहीं है। आपस मे तीन-तीन हजार रुपया बाट लिये।

Post a Comment

0 Comments