महासप्तमी पर नगर के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सादगी से संपन्न हो रही मां दुर्गा की पूजा

महासप्तमी पर नगर के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं

 की भीड़, सादगी से संपन्न हो रही मां दुर्गा की पूजा




नवरात्र की सप्तमी तिथि पर देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने विधि-विधान के साथ माता कालरात्रि की पूजा-अर्चना की और मां के भव्य स्वरूप के दर्शन किए।

गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में भव्य पंडाल बनाए गए, जहां सादगी और आस्था के साथ पूजा संपन्न हुई। मणिपुरी बस्ती का अक्षरधाम मंदिर-आकृति वाला पंडाल और वहां स्थापित मां की मोहक प्रतिमा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। आठगांव की नयनतारा क्लब ने प्रकृति से जुड़ा थीम प्रस्तुत किया, जहां पूरा पंडाल पेड़-पौधों और पत्तियों से सजाया गया है। इसी प्रकार गीतानगर का बैंकॉक के वाट अरुण बुुद्ध मंदिर आकृति वाला पंडाल अपनी बारीक सजावट से दर्शकों का मन मोह रहा है।

भरलुमुख स्थित स्लूईस गेट पंडाल वीरांगनाओं की तस्वीरों से सुसज्जित है, जबकि आठगांव की वीणापाणि पूजा समिति ने महिलाओं पर हुए अत्याचार की झलक दिखाने वाले थीम को अपनाया है, जिसे कलात्मक रूप से सजाया गया है। लताशील और दिसपुर में भी पूजा सादगी और पूर्ण श्रद्धा के साथ संपन्न की गई।

सभी पंडालों में असम के प्रिय शिल्पी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर, श्रद्धालुओं ने जुबीन गर्ग के गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया। पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के साथ-साथ अमर शिल्पी जुबिन गर्ग के प्रति आस्था और भावनाओं का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

Post a Comment

0 Comments