थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया

थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 

गुमशुदा बालक को सकुशल 

बरामद कर उसके परिजनों 

को सुपुर्द किया गया



प्रयागराज। थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-320/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 13 वर्षीय 01 गुमशुदा बालक को ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगवाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों व अन्य तकनीकि माध्यमों से सुलेमसराय थाना क्षेत्र धूमनगंज से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
उल्लेखनीय है कि गुमशुदा की मां वादिनी श्रीमती पारा देवी पत्नी रणजीत निवासी ग्राम गडबडा थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर हालपता सुलेमसरांय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज द्वारा 06 अक्टूबर 2025 को थाना धूमनगंज पुलिस को सूचना दी गयी कि, उनका 13 वर्षीय पुत्र घर से साइकिल से देवी जागरण देखने के लिए घर से निकला परन्तु अभी तक वापस नहीं आया है तथा काफी खोजबीन किया गया नहीं मिल रहा है। उक्त सूचना पर थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

Post a Comment

0 Comments