धूमधाम से मनाया गया चर्च का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया 

चर्च का स्थापना दिवस



खूंटी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कर्रा प्रखंड की उड़ीकेल पंचायत स्थित आरसी बालक येसु चर्च, जम्हार में मंगलवार को स्थापना दिवस और स्मृति स्थापना दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रभु यीशु मसीह के अनुयायी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना ही सच्ची उपासना है।

उन्होंने चर्च के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह चर्च क्षेत्र की धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज सेवा का भी प्रमुख केंद्र रहा है।

इस अवसर पर बिशप विनय कंडुलना, वीजी फादर विशु बेंजामिन आईंद, कर्रा डिन जीवाकिम बारला, तोरपा डिन हीरालाल हुनी पूर्ती, फादर सुनील जोसेफ कंडुलना, सहायक एमानुएल बागे सहित कई पल्ली के फादर, सिस्टर और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments